बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश हरियाणा की कतर जेल में रची गई थी

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की  शनिवार की रात को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो आरोपी गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी शिवा और चौथा जीशान अख्तर फरार है. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री उनके बेटे के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे तो उनके ऊपर फायरिंग हुई. इस दौरान फायरिंग के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने वहीं से दो आरोपियों को पकड़ा. उनसे 2 पिस्टल और 28 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी के साथ तीन कांस्टेबल रहते थे और घटना के समय भी तीन कांस्टेबल थे लेकिन यह लोग कुछ कर नहीं पाए. इस गोली बारी में एक और शख्स घायल हुआ है. आरोपी ने मिर्ची स्प्रे लेकर आए थे. पहले आरोपी स्प्रे मारने वाले थे उसके बाद फायरिंग करने वाले थे, लेकिन तीसरा आरोपी शिव कुमार गौतम ने डायरेक्ट फायरिंग करना शुरू कर दिया. धर्मराज कश्यप के पास मिर्ची स्प्रे, लेकिन स्प्रे मारने से पहले ही तीसरा आरोपी ने गोली चला दिया, आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश हरियाणा की कतर जेल में रची गई थी. तीनों आरोपी हरियाणा की कतर जेल में एक साथ थे. फरार आरोपी का नाम शिव कुमार है और ये तीनों 2 सितंबर को मुंबई आए थे. पिछले महीने जब तीनों जुहू बीच पर गए थे तो यादगार के तौर पर अपनी तस्वीर ले गए थे. एक आरोपी के मोबाइल फोन में यह फोटो मिलने से बाकी सभी आरोपियों की पहचान करना आसान हो गया. आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इनमें से एक मोबाइल सिर्फ कॉलिंग के लिए था.

आरोपी ने कैसे किया मर्डर?

आरोपी 2 सितंबर से कुर्ला में किराए के कमरे में रह रहा था, आरोपी ने कुर्ला में 14 हजार रुपये किराये पर कमरा लिया था. आरोपी कई दिनों से गोली मारने का मौका तलाश रहे थे. आरोपी को कुछ दिन पहले एक डिलीवरी बॉय की मदद से बंदूक की व्यवस्था की. आरोपी गुरमेल, धर्मराज और शिवकुमार बाबा सिद्दीकी पर हमला करने के लिए रिक्शे से मौके पर पहुंचे थे. शिवकुमार गुरमैल और धर्मराज पर नजर रख रहा था.  फरार शिवकुमार और चौथे आरोपी की 3 राज्यों में जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस की टीमें मध्य प्रदेश के उज्जैन रवाना कर दी गई हैं. दिल्ली पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *