ग्राम महमदपुर धनी में खेत किनारे पड़ा मिला वृद्ध का शव

नहीं हो सकी शिनाख्त, मृतक की जेब से 14 जुलाई की गुरुसहगंज से मथुरा व 17 जुलाई को मथुरा से कासगंज जंक्शन तक की निकली टिकट

वाबगंज, समृद्धि न्यूज। वृद्ध का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। वृद्ध की जेब से रेलवे टिकट बरामद हुई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को शमशाबाद रेलवे स्टेशन से 800 मीटर दूर ग्राम महमदपुर धनी निवासी रमेश गंगवार पुत्र रामचन्द्र के खेत के सामने आम की पगडंडी पर एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष जेपी शर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई है। मृतक की जेब से एक टिकट 14 जुलाई की गुरुसहगंज से मथुरा की और 17 जुलाई को मथुरा से कासगंज जंक्शन तक की निकली है। मृतक कुर्ता पजामा पहने हुए था तथा एक कुर्ता और जूते पास में ही रखे हुए थे। वहीं एक पॉलिथीन में अंगौछा पड़ा हुआ था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *