सवा दो माह बाद कब्र से बाहर निकाला गया शव….

*कैटर्स की मौत में आया नया मोड़, दोस्तों पर पीटकर हत्या किए जाने का आरोप….

*पहले हादसा समझ कर परिवार के लोगों ने कर दिया था अंतिम संस्कार….

बहराइच समृद्धि न्यूज| जिले के रसूलपुर लक्ष्मणपुर गांव निवासी एक कैटर्स को उसके दोस्त 23 नवंबर को बुलाकर ले गए थे। 24 नवंबर को युवक का शव बरामद हुआ था। परिवार के लोगों ने सड़क हादसा समझ कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन बाद में उन्हीं दोस्तों द्वारा पीटकर हत्या की बात सामने आई। जिस पर मजिस्ट्रेट के आदेश पर शव को सवा दो माह बाद बाहर निकलवाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर लक्ष्मणपुर गांव निवासी जाबिर (38) पुत्र चोंगे कैटर्स का काम करते थे। मृतक के साले मोहम्मद कलीम ने बताया कि जीजा के साथ में अमवा मौलवी गांव निवासी अशरफ और अली नगर गांव निवासी गुल्ले काम करते थे। दोनों दोस्त 23 नवंबर को जाबिर को रात में बुला ले गए थे। इसके बाद उनका शव बरामद हुआ। जिस पर परिवार के लोगों ने सड़क हादसा समझकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। लेकिन बाद में गांव के कई लोगों ने खेत में जाबिर की पिटाई करने और अन्य साक्षय दिए। जिस पर जाबिर की पीट पीटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। इस पर परिवार के लोगों ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र दिया। मजिस्ट्रेट के निर्देश पर शुक्रवार को तहसीलदार नानपारा और मटेरा पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्र से खोद कर बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की रिपोर्ट आती है तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

मृतक जाबिर के साले ने बताया कि हम लोग मौत को हादसा ही मान रहे थे। लेकिन सड़क मार्ग पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी में अशरफ संदिग्ध हालात में भागता दिखा। जबकि उसी रास्ते पर शव मिला। गांव के लोगों ने भी देखा। जिस पर शव पोस्टमार्टम के लिए आवेदन पत्र दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *