फ़र्रुख़ाबाद समृद्धि न्यूज़। जानकारी के अनुसार आवास विकास स्थित माधव मैक्स हॉस्पिटल में लगी होर्डिंग को लेकर डॉक्टर अविनाश पांडे ने थाना कादरी गेट में तहरीर दी 11:30 रात को डॉक्टर पल्लव सोमवंशी के क्लिनिक के पास पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति उनके हॉस्पिटल की माधव मैक्स की लगी होडिंग फाड़ रहे हैं। जो की पहचान गोलू कटियार निवासी टीला मसेनी तथा दूसरा व्यक्ति गोविंद मिश्रा निवासी बिर्राबाग थे डॉक्टर अविनाश ने उक्त लोगों को रोकने की कोशिश की वह लोग नहीं माने यह लोग इससे पूर्व भी डॉ अविनाश के हॉस्पिटल की होडिंग फाड़ चुके हैं कल डॉक्टर ने थाना कादरी गेट में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की।