नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते 6 माह पूर्व लाखों रुपएकी लागत से बनाया गया नाला धराशायी हो गया। नाला टूटने से कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें छोडऩे को मजबूर हैं। कस्बा नवाबगंज में मोहम्मदाबाद रोड तथा मंझना रोड पर नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए की कीमत से बनाए गए नाले का निर्माण इतना घटिया कराया गया कि नाला पहली ही बरसात में धराशायी हो गया। जिससे कई किरायेदार दुकानें छोडऩे को मजबूर हो गये हैं। मंझना रोड पर एक दुकान में लगभग 3 वर्षों से होटल चलाने वाले फुरकान ने कहा कि पहली बरसात में मंझना रोड पर तालाब के पास वाली दुकान पर नाले का पानी पहली बरसात में इतना भरा कि नाला दुकान के अंदर तक धराशाई हो गया और दुकान को अपनी जद में ले लिया। जिससे होटल मालिक दुकान छोड़कर दूसरी दुकानें तलाशने में जुट गया। ऐसे में है गरीब आदमी अपनी रोजी-रोटी का जरिया बनाकर काम करता है, लेकिन नगर पंचायत द्वारा बनाए गए नाले के टूटने से उसकी रोजी-रोटी खतरे में पड़ गयी। पीडि़त शिकायत करने के लिए इधर उधर भटकता रहा, लेकिन कोई जिम्मेदार उसकी दुकान को देखने तक नहीं आया। उसका कहना है कि अब वह अपनी रोजी रोटी कैसे चलायेगा। ऐसे कई दुकानदार हैं जो नाला टूटने से अपनी दुकानें बंद कर बैठे हैं। वह अब अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए दूसरा ठिकाना ढूंढ रहे हैं।