Headlines

धर्मांतरण का खौफनाक खेल! हिंदू बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, रेप के बाद ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

राजस्थान में लव जिहाद से जुड़ा एक सनसनजी खेज प्रकरण सामने आया है, जिसमें 23 वर्षीय युवती आरोपी के चंगुल में फंस गई और अब घटना से आहत होकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

राजस्थान के ब्यावर जिले में स्कूल की नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण और ब्लैकमेल कांड के बाद चूरू में लव जिहाद से जुड़ा एक सनसनजी खेज मामला सामने आया है. चूरू के रतनगढ़ में सोशल मीडिया के जरिए एक युवक ने 23 वर्षीय युवती के साथ दोस्ती की. बाद में शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जरिए धर्मपरिवर्तन के लिए दबाव बनाया. फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया के जरिए की दोस्ती

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में युवती ने बताया कि वह रतनगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर उसके पास रोहन शर्मा नाम से एक रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया और उसके बाद युवती रोहन से बात करने लगी. 29 नवंबर को रोहन रात के समय उसके घर आ गया और फोटो व वीडियो बना ली. उसके बाद रोहन आए दिन युवती से मिलने का दबाब बनाता रहा.

होटल में बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो- फोटो

अप्रैल 2023 में रोहन ने लड़की को अपनी धर्म बताते हुए युवती के घर भेजा जो युवती को लेकर एक होटल में आ गई, जहां पर रोहन ने फिर से उसकी फोटो व वीडियो बना ली. उसके बाद 14 अगस्त को शहर के भानीधोरा स्थित एक घर में उसने बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान तीन घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा. बाद में युवती को पता चला कि रोहन का असली नाम अलमीर खान है. आरोपी ने युवती को धमकी देते हुए बताया कि वह लड़कियों को फर्जी नाम रखकर फंसाते हैं. इसके बाद आरोपी विदेश चला गया और एक साल तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन फरवरी में अलमीर विदेश से वापस से वापस आया तो इधर युवती की सगाई भी हो चुकी थी. अब आरोपी सगाई तोड़ने का वह दबाब बना रहा है और आरोपी के परिजन भी उसका साथ दे रहे हैं. युवती ने आरोप लगाया कि अलमीर ने अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाब बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *