कंपिल, समृद्धि न्यूज। गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंग नशेड़ी ने युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे युवक बाल-बाल बाल गया। युवक ने दबंग के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भैंसरी निवासी रामौतार ने दी तहरीर में बताया कि चार दिन पूर्व गांव का ही कालेश्वर रंजिश को लेकर शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा। जब मैंने गाली-गलौज करने का विरोध किया, तो आरोपी ने तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद दबंग फरार हो गया। पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज विवेक सिंह ने गांव बहबहलपुर के निकट छापेमारी कर आरोपित को तमंचा व कारतूस सहित दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित को दोपहर बाद जेल भेज दिया।