Headlines

फोटो प्रदर्शनी में आधुनिक उपकरण पद्धति पर दिया गया जोर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश व फर्रुखाबाद फोटो क्लब द्वारा बदलते युग के साथ कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर प्रदेश अध्यक्ष ने उद्घाटन किया। मां सरस्वती की समक्ष दीप जलाकर शुभारम्भ किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा कि कार्यशाली आधुनिक उपकरण कार्य करने की पद्धति की कार्यशाला एवं आधुनिक उपकरण कैमरा प्रिंटर फोटो फे्रम आदि की प्रदर्शनी है। उन्होंने कहा कि आज चुनौतियां बाजारवाद उपभोक्ताओं का बदलता हुआ स्वभाव को परखना होगा। प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने फोटोग्राफरों को अपने व्यवहार कार्य कुशलता आपसी संवाद एवं संगठित रहने के साथ अपने व्यापार की प्रगति के लिए प्रेरित किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव टंडन ने कहा कि अपने कार्य की क्वालिटी एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। जिलाध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने सभी को भाईचारा के साथ एक दूसरे को सहयोग दें और संगठित रहे, तभी अपने व्यापार में प्रगति कर सकते हैं एवं सुरक्षित रह सकते हैं। जोन प्रभारी अमित राठौर ने फोटोग्राफी के विकास के साथ कार्यशाला में ज्ञान वर्दन और समय के साथ अपने को परिवर्तित करने के लिए समय के साथ कार्यशाला लगाई जाती है। लगभग 200 फोटोग्राकरों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत सिंह, स्वतंत्र प्रकाश वर्मा, नीलू कटियार, प्रदीप रजत गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, रविंद्र भदोरिया, अनुराग पांडे, सोनू शुक्ला, नंदकिशोर चौरसिया, आलोक मिश्रा, महेंद्र सिंह भदोरिया मौजूद रहे। साथ ही फोटोग्राफरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *