अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति खंड राजेपुर के तत्वावधान में पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीधाम अयोध्या से पूजित अक्षत कलश में रखकर आये जो कि राजेपुर रामलीला मैदान से हवन पूजन के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसकी अगवाई जिला प्रचारक प्रवीण के द्वारा की गई। कार्यक्रम का आयोजन अभियान प्रमुख श्याम बिहारी अवस्थी के द्वारा किया गया। यात्रा की शुरुआत होते ही सभी सनातनी अपने-अपने घरों से निकलकर अक्षत कलश का जगह-जगह पुष्प वर्षा व पूजन कर स्वागत किया व श्रीराम के नारों के साथ उद्घोष करते हुए फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग होते हुए यात्रा अमृतपुर कस्बा में मुख्य बाजार पर यात्रा का प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी व अन्य सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद यात्रा अमृतपुर कस्बे के अंदर प्रवेश करते हुए प्राचीन स्थल श्री ठाकुरद्वारा महाराज पर पहुंची जहां पर उसे अक्षत कलश को स्थापित किया गया। जिला प्रचारक प्रवीण के द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री अयोध्या धाम से आए बुलावे को सभी के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी का सौभाग्य है कि हमने कहा था रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंग, जो कि आप सब के सहयोग से मंदिर का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। जिसका कि 22 जनवरी को श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस ऐतिहासिक क्षण के हम सभी देशवासी साक्षी बनेंगे। जिला प्रचारक ने अपने उद्बोधन में युवाओं को श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। यात्रा की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए महिला थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहीं। इस अवसर पर खंड पालक रवि शंकर चौहान, डॉक्टर अविनाश, प्रिंस चौहान, श्याम मोहन मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी, पूर्व जिला महामंत्री संदीप शाक्य, नीरज अवस्थी, रोहित तिवारी, रोहित अवस्थी, सुमित अवस्थी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह, प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चौहान, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह, भाजपा नेता अमित सिंह, सचिन अवस्थी, मुकुल वाजपेई, करुणेश सिंह, रानू सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, सुबोध सिंह, संदीप चौहान, करन सिंह, गोपाल सक्सेना साहित हजारों की संख्या में सनातनी मौजूद रहे।