नरेंद्र मोदी को हराने के लिए पूरा विपक्षी दल एक हो गया है- सांसद

विधायक ने बीडीओ को लगायी फटकार, बोले प्रधानों को न समझें दुधारु गाय
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। नारी शक्ति वंदन अभिनंदन के तहत ब्लॉक कमालगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शकुंतला राजपूत ने कहा कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कमालगंज में हमने सबसे ज्यादा विकास कार्य करके दिखाया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी आप लोग इसी प्रकार सहयोग करें, तो क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे। विधायक भोजपुर विधानसभा नागेंद्र सिंह ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख शकुंतला राजपूत के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा गावों को विकाश की ओर ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ कमियां हैं। मार्च के बाद मशीन तभी अंगूठा रिसीव करेगी जब पूरा राशन मिलेगा। 2014 में मोदी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। बीडीओ कमालगंज को फटकार लगाते हुए विधायक ने कहा कि अपने सचिवों को टाइट रखें। प्रधानों को दुधारू गाय ना समझें। ग्राम प्रधानी के विकास कार्य मे रोड़ा ना अटकायें। शीलचंद्र राजपूत ने कहा पूर्व समय में विकास खंड का पैसा 11 से 12 गांव में घूमता रहता था, जबकि भाजपा की सरकार बनने के बाद बीडीओ कमालगंज से उसका लेखा जोखा मांगा था। ८५ करोड़ रूपया सिर्फ एक ग्राम पंचायत में लगाया गया था।
सांसद ने कहा आदर्श गांव बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा और आएगा। जो विकास कार्यों में लगाया जायेगा। ईमानदारी से जो पैसा ऊपर से आता है और सारा लगा दिया जाए तो गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को हराने के लिए पूरा विपक्षी दल एक हो गया है। पिछली बार 58 प्रतिशत वोट मिला था और इस बार 80 प्रतिशत वोट मिलने की सम्भावना है। विकास की कमी जो रह गया उसे 2027 तक पूरा किया जायेगा। ट्यूबवेल से सिंचाई करने वाले किसानों से बिजली का बिल नहीं पड़ेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शकुंतला राजपूत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद राजपूत, खंड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय, एडीओ आईएसबी आलोक कुमार दुबे, वरिष्ठ लिपिक विजय राठौड़, प्रधान व समस्त बीडीसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *