महाकुंभ में बीती रात हुए 30 श्रद्धालुओं की मौत की घटना की जांच न्यायिक आयोग करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग से जांच कराने का आदेश दिया है। साथ ही, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है। इस दौरान सीएम योगी भावुक भी हो गए।
महाकुंभ हादसे पर सीएम योगी ने दिए ज्यूडिशियल जांच के आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके. इस घटना में कई लोगों की जान चली गई, और अब उनकी वजहों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की जाएगी.
सीएम योगी ने 25 लाख के मुआवजे का किया ऐलान
महाकुंभ में हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. यह मुआवजा मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा.
महाकुंभ हादसे पर भावकु हुए सीएम योगी
महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और घटना की जांच के आदेश दिए. उन्होंने इस हादसे की जिम्मेदारी लेने और मृतकों के परिवारों को सहायता देने का आश्वासन दिया है.
वहीं तमाम व्यवस्था के बावजूद घटना होने की वजह से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को बृहस्पतिवार को प्रयागराज जाने का निर्देश दिया गया है। दोनों अधिकारी घटना के कारणों की समीक्षा करेंगे और अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपेंगे। वहीं घटना के बारे में सीएम ने कहा कि यह दुखद और मर्माहत करने वाली है। उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। हम लोग रात से ही लगातार मेला प्राधिकरण, प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के संपर्क में हैं। फिर भी अन्य जितनी भी व्यवस्थाएं हो सकती थीं, उन सबको वहां तैनात किया गया था।