Headlines

वन विभाग की नर्सरी को दबंग पशुपालकों ने उजाड़ा

विरोध करने पर दुष्कर्म जैसे झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की दी धमकी
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। वन विभाग की नर्सरी को पशुपालकों ने उजाड़ दिया। वन विभाग के पशु रक्षक ने दबंग पशुपालकों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुटैटी दक्षिण निवासी सर्वेश कुमार पुत्र बालकराम ने दबंग पशु पालकों के खिलाफ शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह वन विभाग में पशु रक्षक का कार्य करता है। ग्राम गंगागंज में वन विभाग की पौधशाला है जहां वह तथा उसके अन्य साथी श्यामवीर पुत्र शेर सिंह, ब्रजपाल पुत्र पातीराम तथा तीन अन्य लोग रखवाली करते हैं, लेकिन गंगा कटरी क्षेत्र स्थित गांव के दबंग पप्पू पुत्र नाालूम, गुलशन पुत्र नामालूम व कुछ अन्य लोग नर्सरी को जबरन पशुओं को घुसाकर पौधों को नष्ट कर रहे हैं। पशु रक्षक के अनुसार अब तक 5000 से भी ज्यादा पौधे नष्ट हो चुके हैं। विरोध करने पर दबंग गाली-गलौज पर आमादा हो जाते हैं। आरोपियों ने धमकी देकर कहा उनके जानवर यहीं पौधशाला में चरेंगे। जिसे जो करना हो कर ले, जबकि आरोपी के परिवार की महिलाएं दुष्कर्म जैसे झूठे मुकदमे में फंसाये जाने की धमकी दे रही हैं। पशु रक्षक ने दबंग पशु पालकों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर करवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *