शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सगाई की रस्म हो जाने के बाद शादी से इनकार कर देने पर युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नैगमा निवासी बेदराम पुत्र पन्नालाल ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसने अपनी पुत्री का विवाह अतुल कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी अताईपुर कोतवाली कायमगंज के साथ तय किया था। आरोप है अतुल के पिता संजीव कुमार ने रिस्तेदारों के साथ नगर में स्थित चौमुखी महादेव मंदिर मेंं 27 जनवरी को पुत्री को देखा। बात तय हो जाने पर 29 जनवरी को रोक व 1 फरवरी को सगाई की रस्म अदा की गई। सारे कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद एक सप्ताह का समय मांगकर विवाह कार्यक्रम की तिथि तय करने की बात कही और 20 फरवरी को शादी करने से मना कर दिया। गांव के रहने वाले मोहनलाल पुत्र मेवाराम ने मध्यक्षता कर रिश्ता तय कराया था। पीडि़त पिता ने लड़का, उसके पिता, रिश्तेदार व मझिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।