Headlines

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार गंभीर है: डा0 मानवेन्द्र सिंह

सपा सांसद रामजी लाल सुमन मांगे माफी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आगरा क्षेत्र के स्नातक भाजपा एमएलसी डा0 मानवेन्द्र सिंह गुरुजी ने जनपद में आकर शिक्षकों से मुलाकात की। बढ़पुर स्थित होटल राजपूता पैलेस में पत्रकार वार्ता में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार गंभीर है, विचार विमर्श चल रहा है। मेरे द्वारा पुरानी पेंशन को लेकर सरकार से बात भी हुई है। आगे विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा। चुनाव के दौरान शिक्षक एमएलसी मानवेन्द्र सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली कराने का वादा किया था। जिसको लेकर वह प्रयासरत है। शुक्रवार को उन्होंने मूल्यांकन केंद्रों का दौरा कर शिक्षकों के साथ जन सम्पर्क भी किया। उन्होंने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की है समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो, जिससे वह दोबारा इतिहास के बारे में टिप्पणी न कर सकें। देश के प्रति राणा सांगा ने युद्ध लड़े और विजय प्राप्त की। ऐसे लोगों को आने वाली पीढ़ी सबक सिखायेगी। आगरा में जो हिंसा हुई है उसमे रामजी लाल द्वारा बुलवाये गये गुण्डे थे। करणी सेना ने केवल प्रदर्शन किया, पत्थर फेंकने का काम सपा के थे, जो आधे मुस्लमान थे। रामजी लाल सुनम खुलेआम माफी मांगे। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय बालक इंटर कालेज व रस्तोगी इंटर कालेज का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य परिषद के अलावा शिक्षकों ने भी मानवेन्द्र सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके समक्ष समस्यायें रखी गई, जिसे उन्होंने निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह राठौर, अनिल प्रताप सिंह, अनिल सिंह, महेश पाल सिंह उपकारी, डा0 संदीप कुमार चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह राठौर, अनिल सिंह राठौर, डा0 धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी, संतोष कुमार त्रिपाठी, दीपिका राजपूत, डा0 बृजभूषण सिंह, डा0 अनिल कुमार मिश्रा आदि लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और अंगवस्त्र पहनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *