कुछ दिनों में प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने वाला है. इसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए खास तैयारियां की गई है. जिसमें कई दिग्गज आने वाले हैं. अब सबके जहन में सवाल है कि क्या सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ में जाएंगे या नहीं. जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. सपा प्रमुख ने कहा कि महाकुंभ में सरकार अपने पाप धोने जाएगी. मैं तो पुण्य और दान के लिए जाऊंगा. लखनऊ के सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में तीन तरह के लोग जाते हैं. पुण्य कमाने के लिए, दान करने के लिए और अपने पाप धोने के लिए. हम कुंभ में पुण्य और दान के लिए जाएंगे. सरकार वहां अपने पाप धोने जाएगी.उन्होंने बीते कुछ दिनों से चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.