नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पति से कहासुनी के बाद मायके में रह रही विवाहिता के साथ बीती रात पति ने आकर घर में घुसकर मारपीट की तथा ८ माह के पुत्र को छीन ले गया। पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर बरतल निवासी सपना देवी पत्नी दुर्वेश कुमार पुत्री राजकुमार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी बीते 5 वर्ष पूर्व जनपद एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के गांव में हुई थी। बीते आठ माह पूर्व पति से कहासुनी हो गई थी। उसके बाद पीडि़ता अपने मायके गांव सलेमपुर में आकर रहने लगी थी, तभी पीडि़ता के बताये अनुसार बीती रात उसका पति रात में घर में आया और घर में घुसकर उसने मारपीट की। मारपीट के उपरांत उसके आठ माह के पुत्र को भी छीनकर ले गया। तब पीडि़ता थाने आई और थाना पुलिस को अपने पति दुर्वेश कुमार के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
श्रीमद् भागवत कथा सुनने गये युवक को दबंगों ने पीटा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सुनने गये युवक को गांव के ही दबंगों ने गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने थाने पहुंचकर नामजद आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बराकेशव निवासी राहुल पुत्र अनुरोध ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके गांव में सामूहिक साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें आज वह दोपहर को भागवत कथा सुनने गया था, तभी गांव के ही आरोपीगण पीडि़त को गाली-गलौज करने लगे। जब पीडि़त ने गाली-गलौज करने का विरोध किया, तो उक्त दबंगों ने पीडि़त के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। जिससे पीडि़त के काफी चोटें आईं। पीडि़त के बताए अनुसार मारपीट के बाद आरोपीगण धमकी भी देने लगे। जिस पर पीडि़त थाने आया और थाना पुलिस को गांव के ही नामजद आरोपी रामजीवन लाल पुत्र बहादुर, संदेश पुत्र बहादुर तथा दो-तीन अन्य लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
मार्ग दुर्घटना में युवक घायल, लोहिया रेफर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ट्रैक्टर तथा बाइक की टक्कर से युवक घायल हो गया। गंभीर अवस्था में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव भगौरा निवासी इसरार अली पुत्र ऑफिसर अली अपने रिश्तेदार को छोडक़र फर्रुखाबाद से वापस अपने घर जा रहे थे, तभी नवाबगंज चौराहे पर अज्ञात ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। जिसमें इसरार अली पुत्र ऑफिसर अली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद पीडि़त को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।