आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधाओं को किया गया याद

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज़, आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ कैण्ट की 4 यूपी बटालियन की एन.सी. सी. कैडिट्स के द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधाओं की स्मृति में एक मूक अभिनय के माध्यम से उनके साहस, त्याग, बलिदान और शौर्य का प्रदर्शन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम के जनक मंगल पांडे का किरदार कैडिट वैष्णवी परिहार ने निभाया। कैडिट मान्या नागपाल ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाते हुए उनके शौर्य का प्रदर्शन किया। कैडिट रंजना कुमारी ने तात्या टोपे, कैडिट आकांक्षा ने बहादुर शाह ज़फ़र, कैडिट सृष्टि ने बेगम हज़रत महल, कैडिट्स नवजोत कौर और खुशी ने ब्रिटिश सैनिकों का किरदार निभाकर अपने अभिनय के माध्यम से क्रान्तिकारियों के अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए देश भक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने सभी कैडिट्स के अभिनय कौशल की सराहना करते हुए कहा कि प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 10 मई 1857 से लेकर 8 जुलाई 1859 तक चला। यह ब्रिटिश शासन के विरुद्ध एक सशस्त्र विद्रोह था। यह विद्रोह लगभग दो वर्षों तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चला। इस विद्रोह का आरम्भ छावनी क्षेत्रों में छोटी झड़पों से शुरू हुआ जिसने जनवरी महीने तक एक बड़ा रूप ले लिया। विद्रोह का अन्त भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की समाप्ति के साथ हुआ और पूरे भारत पर ब्रिटिश ताज का प्रत्यक्ष शासन आरम्भ हो गया जो अगले 90 वर्षों तक चला। हमारे क्रान्तिकारियों के अदम्य साहस और बलिदान से हमें स्वतंत्रता मिली। हमें इनके योगदान को नहीं भूलना चाहिए। उनके प्रयासों और त्याग से मिली स्वतंत्रता को सुरक्षित रखना उन क्रान्तिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन कैडिट दिव्या ने किया। इस कार्यक्रम में सी.टी.ओ. अनुराधा मुखर्जी, पूर्णिमा अग्निहोत्री, डॉ० शिवाली वर्मा ने भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *