अमिताभ श्रीवास्तव।
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ व पुणे पुलिस के साथ संयुक्त को थाना कोढवा पुणे शहर महाराष्ट्र में पंजीकृत मु०अ०सं० 1122/2024 धारा मु०अ०सं०-1122/2024 धारा-70 (1)/126(2)/115(2)/309(6)/352/351(2)/351(3) बी०एन०एस० व 4/25 आर्म्स एक्ट व 37(1)/135 महाराष्ट्र पोलीस अधिनियम में वांछित अभियुक्त शोएब उर्फ अख्तर बाबू शेख को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
शोएब उर्फ अख्तर बाबू शेख है जो आदर्श नगर मंतरवाड़ी पुणे महाराष्ट्र का निवासी है।डेज मेडिकल तिराहा के पास थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए इस अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।जानकारी के मुताबिक विगत 04 अक्टूबर को थाना कोढवा जनपद पुणे शहर महाराष्ट्र में मु०अ०सं० 1122/2024 धारा-70 (1)/126(2)/115(2)/309(6)/352/351(2)/351 (3) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट व 37(1)/135 महाराष्ट्र पोलीस अधिनियम बनाम तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुआ था।उक्त अभियोग की विवेचना स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही थी।विवेचना से तीन अभियुक्त चन्द्रकुमार कनौजिया,शोएब उर्फ अख्तर बाबू शेख तथा सोमनाथ यादव प्रकाश में आये थे।इसमें से अभियुक्त चन्द्र कुमार कनौजिया को स्थानीय पुलिस द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुणे पुलिस द्वारा एसटीएफ से सहयोग मांगा गया।उक्त के क्रम में शैलेश प्रताप सिंह,पुलिस उपाधीक्षक,एसटीएफ फील्ड इकाई,प्रयागराज के पर्यवेक्षण व निरीक्षक जय प्रकाश राय एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में 14 अक्टूबर को निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,मुख्य आरक्षी प्रभन्जन पाण्डेय,सुनील कुमार,आरक्षी किशनचन्द्र व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम पुणे पुलिस के ए.पी.आई अमोल रसाड़,पी.एस.आई राजेन्द्र पाटोले,ए.एस.आई सुनील पवार, मुख्य आरक्षी शिनगारे पुलिस बल को साथ लेकर डेज मेडिकल तिराहा थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज से वांछित अभियुक्त शोएब उर्फ अख्तर बाबू शेख को समय 12:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त शोएब उर्फ अख्तर बाबू शेख उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला है। 03 अक्टूबर को रात्रि करीब 12 बजे बोपदेव घाटी टेबल प्वाइंट में एक महिला अपने दोस्त के साथ बैठी थी।उसी समय यह अपने साथी चन्द्र कुमार कनौजिया, सोमनाथ यादव के साथ मिलकर महिला व उसके दोस्त से मारपीट करते हुए उनको नीचे ले गये। जहाँ पर लड़की के दोस्त को बेल्ट व उसके पहने हुए कपड़े से बांध दिये और लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करके वहां से भाग गये।घटना के बाद से ही इधर उधर लुक छिपकर रह रहा था।कुछ दिन बाद चन्द्र कुमार कनौजिया के पुलिस द्वारा पकड़े जाने की खबर न्यूज में आने के बाद यह ट्रेन पकड़ कर प्रयागराज भाग आया और लुक छिपकर रहने लगा।गिरफ्तार अभियुक्त शोएब उर्फ अख्तर बाबू शेख उपरोक्त को थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज में दाखिल किया गया है।पुणे पुलिस महाराष्ट्र द्वारा सम्बन्धित न्यायालय से उक्त अभियुक्त को अपनी अभिरक्षा में पुणे,महाराष्ट्र ले जाने हेतु ट्रांजिट रिमाण्ड की कार्यवाही की जा रही है।