Headlines

धूमधाम से सम्पन्न हुआ ठाकुरजी व तुलसीजी का विवाह

तुलसी विवाह आयोजन समिति ने सम्पन्न कराया कार्यक्रमफर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तुलसी विवाह आयोजन समिति फतेहगढ़ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में बारात निकालकर बरगदिया घाट पर विधिवत मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न कराया गया। बारात धूमधाम से निकाली गई। भक्तों द्वारा जगह-जगह पर चाय नाश्ता का वितरण किया गया। बारात में सुंदर मनमोहक झांकियां निकाली गईं। जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही थीं। डीजे और बैंड की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। बारात भोर सुबह बरगदियाघाट पहुंची। जहां ठाकुरजी और तुलसीजी का धूमधाम से विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह की सभी रस्में विधिवत अदा की गयीं। इस शुभ अवसर पर तुलसी विवाह अयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल तिवारी, संरक्षक किशन बाथम, नीटू मिश्रा, संयोजक आशीष मिश्रा, महामंत्री गौरव सक्सेना, कोष्याध्यक्ष अजय वर्मा, उपाध्यक्ष मुन्ना लाल, सनी राजपूतए, संगठन मंत्री रितेश प्रजापति, मीडिया प्रभारी रवि मिश्रा, दिव्यांशु गुप्ता, हर्षित मिश्रा, अमन, मन्नू सक्सेना, आकाश कश्यप, योगेंद्र बिहारी त्रिवेदी, गोलू प्रजापति, प्रदीप गुप्ता अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *