पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान दो लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
जनपद बरेली निवासी ठेकेदार के साथ काम करने आया था मृतक युवक साजिद
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ठेकेदार के साथ निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर काम कर रहे बरेली के राजमिस्त्री (२८) की साथी कर्मचारियों ने विवाद होने पर फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा मंझना में शमशाबाद रेलवे स्टेशन के ऊपर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर काम करने के लिए जनपद बरेली के थाना इज्जत नगर के गांव शिकारपुर चौधरी निवासी 28 वर्षीय राममिस्त्री साजिद पुत्र शराफत खान बीते कई महीनों पूर्व अपने घर से रेलवे में प्राइवेट तौर पर काम करने के लिए जनपद बरेली के ही ठेकेदार संदीप अग्रवाल के साथ आया था। वह कस्बा मंझना में सरकारी रेलवे क्वार्टर में रह रहा था। सूत्रों के बताए निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर अन्य लोग भी कार्य कर रहे थे। जिनसे साजिद की मित्रता हो गयी। सूत्रों के बताए मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घमुइया रसूलपुर निवासी प्रवेश उर्फ भूरा पुत्र उदयवीर कस्बा मंझना निवासी संजीव गंगवार के घर में किराए पर रह रहा था। वहीं पर रहकर नईगीरी की दुकान करने के बाद वह रेलवे के ठेकेदार के नीचे काम करने लगा। उसकी बरेली निवासी साजिद से मित्रता हो गई तथा आपस में साथ रहने लगे और काम करने लगे। बीती रात क्वार्टर में खाना बना खा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों में कुछ कहासुनी हो गई। जिस पर प्रवेश उर्फ भूरा ने पास में रखे फावड़े से साजिद के गले पर हमला कर दिया। जिससे साजिद की गला कटने से मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद प्रवेश उर्फ भूरा मौके से फरार हो गया। फिलहाल घटना का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। आरोपी के हिरासत में आने के बाद ही घटना से पर्दा उठ सकेगा। वहीं जब सुबह जनपद कासगंज के थाना दरियागंज पटियाली थाने की चौकी दरियागंज क्षेत्र के गांव ककराला निवासी मेट सुरेंद्र सिंह जब सुबह सामान भरने आए और मजदूरों को जगाने के लिए रजनीश कुमार, रविंद्र कुमार दोनों रेलवे कर्मचारियों को क्वार्टर में रहे लोगों को उठाने के लिए भेजा, तो दोनों ने कमरा खोलकर देखा, तो वहां भारी मात्रा में खून बह रहा था और मृतक का गला कटा हुआ था। जिससे दोनों डर गये और दौडक़र उन्होंने मेट सुरेंद्र को सूचना दी। सूचना पाते ही धीरे-धीरे काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गयेे। इसकी सूचना ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह के द्वारा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी तथा कस्बा मंझना के इंचार्ज दरोगा इंद्रजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। सूत्रों से ही मिली जानकारी के अनुसार कस्बा मंझना निवासी दो लोगों को थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं मेट सुरेंद्र सिंह के बताये अनुसार मृतक बरेली निवासी ठेकेदार संदीप अग्रवाल के ठेके में काम करता था जो की ईद पर घर जाने के लिए था, लेकिन वह घर नहीं पहुंच पाया और बुधवार को रेलवे के क्वार्टर संख्या जी 31के ई में मृतक का शव पड़ा मिला। थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और शव के पंचनामा की कार्रवाई की। वहीं मामला रेलवे का होने पर कायमगंज जीआरपी चौकी इंचार्ज दरोगा रामकेश यादव तथा फर्रुखाबाद रेलवे थाने के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मीणा अपने साथी दरोगा अंकुश के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। नवाबगंज थाना पुलिस ने शव के पंचनामा की कार्यवाही की तथा शव को अपने कब्जे में लेकर थाना नवाबगंज चले गये और शव पिकअप के द्वारा मोर्चरी में भेज दिया गया। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी।
निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर काम कर रहे राजमिस्त्री की फावड़े से गला काटकर हत्या
