सीतापुर में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पत्रकार की पहचान राघवेंद्र वाजपेई के रूप में हुई है। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावरों ने राघवेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन गोली उनके कंधे और सीने में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या हुई है. मृत पत्रकार की पहचान राघवेंद्र बाजपेयी के रूप में हुई है. वह एक अखबार में रिपोर्टिंग करते थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने ओवरब्रिज के पास बाइक से जा रहे पत्रकार राघवेंद्र को टक्कर मार दिया.
वहीं जब वह सड़क पर गिर गए तो ऊपर कई राउंड फायर किए हैं. पुलिस फिलहाल बदमाशों की पहचान और उनकी धरपकड़ में जुटी है. पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई अपने ऑफिस से किसी घटनाक्रम की रिपोर्टिंग के लिए निकले थे. जैसे ही वह इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन्हें अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी.
महोली के रहने वाले थे राघवेंद्र
वहीं जब राघवेंद्र सड़क पर गिर गए तो बदमाशों ने उनके ऊपर करीब से कई राउंड गोली मारी. इस घटना में राघवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक महोली कस्बे में रहने वाले राघवेंद्र बाजपेई लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे. उनकी मौत की सूचना पर पहुंचे एसपी सीतापुर ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर दिया.
अस्पताल पहुंचे विधायक
अस्पताल में परिजनों से मिलने क्षेत्रीय नेता समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी, पूर्व सपा विधायक और राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। अस्पताल में सीओ सिटी, सीओ सदर, इंस्पेक्टर कोतवाली, इंस्पेक्टर महोली समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं।