कायमगंज, समृद्धि न्यूज। परचून की दुकान बन्द कर घर जा रहे युवक को तीन बाइक सवार लुटेरों ने बन्धक बनाकर मारपीट कर नगदी लूट ली और फरार हो गये। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी।
जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम गढिय़ा जगन्नाथ निवासी हितेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि १2 दिसम्बर को अपनी परचून की दुकान अलीगंज से बन्द कर शाम 7 बजे बाइक स0 यूपी82एजे3409 से अपने घर ज ारहा था। जैसे ही मैं गांव करनपुर थाना कम्पिल से लगभग 100 मीटर पहले पहुंचा, तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग असलाहों के साथ आये और मेरी बाइक में लात मार दी और तमंचा दिखाकर बाइक रोकने की बात कही । जैसे ही मैने बाइक भगाने की कोशिश की, लेकिन बे्रकर होने की बजह से मैं भाग नहीं पाया और बदमाशों ने मेरी बाइक गिरा दी। लुटेरों ने मुहं पर तमंचा लगा दिया और लात घूसों से मारपीट करने लगे। चिल्लाने पर लुटेरों ने मुहं दबाकर पैरो को मफलर से बॉध कर बाइक तथा बैग में रखे लगभग 27 हजार रुपये व दुकान व मकान की चाबियां सहित आदि सामान लेकर अलीगंज की ओर भाग गये। जैसे तैसे मैने अपने बंधे हाथ पैरो को खोल कर वही पर वनी पप्पू यादव की दुकान के पास जाकर एक व्यक्ति के मोबाइल द्वारा अपने परिवारजनों को सूचना दी। कुछ देर बाद परिजन मौके पर पहुंचे और डायल 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी। कम्पिल थाने एव अलीगंज थाने और राजा का रामपुर थाने को भी घटना की सूचना दी। तीनों थानों की पुलिस ने पहुंची और आपसी सीमा के बारे विचार करती रही। जिसके बाद कम्पिल थाना क्षेत्र की सीमा मानी। कम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य ने जांच पड़ताल की।