फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सांसद मुकेश राजपूत ने लोकसभा के शून्य काल में जनपद के आलू उत्पादक किसानों की दशा को सुधारने के लिए आलू के निर्यात की व्यवस्था करने की कृषि मंत्री से मांग की। वहीं डा0 राम मनोहर लोहिया सेतु राम गंगा का पुल व काली नदी के जर्जर पुल को नये तरीके से बनवाने की मांग उठायी।
सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री ने बेवर से लेकर पीलीभीत तक राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया। जिसका टेंडर होकर कार्य भी शुरु हो गया है। इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है। इतना अवश्य कहना चाहता हूं कि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के नाते यहां के पांचाल घाट स्थित पुराने लोहिया सेतु, रामगंगा पुल व काली नदी के पुलों को नया निर्माण किया जाये। उन्होंने कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद देश में सर्वाधिक आलू का उत्पादन करता है और वहां पर वर्तमान में 300 रुपये कुंतल अर्थात 150 रुपये कट्टी आलू बिक रहा है। जिससे आलू किसान बरबादी की ओर है। कृषि मंत्री आलू के निर्यात का कोई विकल्प खुलवाये, ताकि किसानों की दशा को सुधारा जा सकें।
सांसद ने शून्य काल में उठाया नये पुल निर्माण व आलू का मुद्दा
