Headlines

नगर पंचायत की लापरवाही…….खुले होल में गिरकर मां-बेटा घायल, परिजनों ने एक निजी अस्पताल में कराया भर्ती

शहर में जगह-जगह खुले होल राहगीरों को दे रहे हैं मौत की दावत
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत शमसाबाद थाना चौराहा जहां आम लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय भी है तथा पानी के निकास के लिए सडक़ पर नाला भी और नाले की सफाई के लिए एक होल भी है। जिसके जरिए ़समय-समय पर साफ -सफाई की व्यवस्था को अंजाम दिया जा सके। बताते हैं थाना चौराहे से सीएचसी शमसाबाद जाने के लिए मुख्य मार्ग है। इस मार्ग एक होल है। इस होल के सहारे शौचालय के पानी का निकास होता है। होल खुला है। बताते हैं क्षेत्र के मोहल्ला लतीफपुरा निवासी अलका नाम की एक महिला जो बुधवार को बच्चों तथा पति के साथ दवा लेने शमशाबाद आई थी। सार्वजनिक शौचालय के पास बच्चों के साथ गुजर रही थी। अचानक महिला का पैर होल में चला गया। बताते है महिला की उंगली पकडक़र बच्चे भी साथ चल रहे थे। महिला के असंतुलित होते ही बच्चा भी होल में गिर गया। जब लोगों ने इस नजारे को दिखा तो वे मौके की ओर दौड़े। महिला के पति ने लोगों के सहयोग से महिला के पैर को बाहर निकाला। इस घटना में महिला का पैर घायल हो चुका था। बच्चे के सर में भी चोट लग गई थी। महिला का पति महिला को साइकिल के जरिए उपचार के लिए कस्बे के निजी अस्पताल में लेकर गया। पानी के निकास के लिए नाले बनाए गए। नगर के विभिन्न मोहल्लों से बहाया जाने वाला पानी नाले में जा सके। इसके लिए मुख्य मार्ग पर होल बनाए गये हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार नगर में पिछले कई दिनों से होल खुले पड़े और न जाने कितने लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। अफसोस इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जनप्रतिनिधि चुपचाप तमाशा देख रहे हैं। होल में आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। थाना चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय जिसका बहने वाला गंदा पानी इसी होल के जरिए नाले में गिरता है। होल एक लंबे समय से खुला पड़ा है, लेकिन अभी तक बंद किए जाने की जहमत नहीं की गई। अगर जनप्रतिनिधियों का लापरवाही यंू ही रही किसी दिन बड़े हादसे के होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *