सिद्धार्थनगर: जिला के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज घटना सामने आया है,जहां एक युवक ने अपने साठ वर्षीय बड़े पिता की फावड़े से मार कर हत्या कर दिया है।घटना थाना क्षेत्र के पंड़िया गांव की बताई जा रही है।घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया,वहीं मौके पर पंहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।सूचना पर पंहुंची फॉरेंसिक टीम के लोगों ने घटना स्थल का मुवायना कर साक्ष्य संकलन कर वापस चली गईं।स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या का कारण जमीन को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है।त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पंड़िया गांव निवासी जगराम उर्फ डेबई निषाद शुक्रवार को खाना खाने के बाद घर के बगल बने टीन सेड में सोने चले गये।शुक्रवार रात करीब साढे नौ बजे मृतक के चचेरे भाई जवाहिर निषाद का बीस वर्षीय लड़का अजय उर्फ अभिषेक निषाद एकाएक फावड़ा लेकर टीन सेड में सो रहे जगराम उर्फ डेबई के ऊपर हमला कर दिया,जिसमें वह बुरी तरह घायल होकर तड़पने लगे।आसपास के लोगो ने टीन सेड से दबी आवास सुन कर पंहुंचे तो डेबई जमीन पर तड़प रहा था,तत्काल घर में सो रहे मृतक का लड़का सुभाष पंहुंची तो पिता की हालत गंभीर देख उसे एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी सिरसिया ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पंहुंची त्रिलोकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया,वहीं फॉरेंसिक टीम के लोगों ने घटना स्थल का मुवायना कर साक्ष्य संकलन जुटा कर वापस चली गईं।स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या का कारण जमीन की पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
भतीजे ने बड़े पिता को फावड़े से मारकर उतारा मौत के घाट
