शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम उगरपुर में 27 मई की रात्रि किसान 70 वर्षीय नन्हे लाल पुत्र भजनलाल की जमीनी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी हमला कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र अमृतपाल ने गांव के ही सुधीर कुमार, विनोद कुमार, अमित कुमार तथा अनुराग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष बलराज भाटी, स्वाट टीम प्रभारी अमित गंगवार, सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान चौरा के निकट से हत्यारोपी रतिराम पुत्र मंसाराम निवासी काकर खेड़ा थाना मिर्जापुर थाना शाहजहापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टकौरा भी बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।