नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित किए गए टीवी के 2 मरीजों को थानाध्यक्ष ने गोद ले लिया और खान-पान की सामग्री देकर उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाने की बात कही।
कस्बा नवाबगंज स्थित सीएचसी के चिकित्साधीक्षक लोकेश शर्मा द्वारा किए गए चयनित 2 रोगियों को थानाध्यक्ष नवाबगंज जय प्रकाश शर्मा द्वारा गोद लिया गया और रोगियों को उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाने का वादा कर 10 किलो फू्रड तथा अन्य राहत सामग्री देकर दोनों मरीजों को एक एक-एक हजार रुपये देकर थानाध्यक्ष ने उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दिया। थानाध्यक्ष द्वारा रोगियों को गोद लिये जाने की क्षेत्र में लोग चर्चा की इस कार्य की लोग सराहना कर रहे है। सीएचसी अधीक्षक डा0 लोकेश शर्मा तथा विभाग के कई फार्मासिस्ट, कस्बा इंजार्च नरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।