फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेला रामनगरिया में बन रहीं चौकियों का पुलिसकर्मियों व मेला प्रभारी ने निरीक्षण किया तथा जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि १३ जनवरी को मेला के उद्घाटन होना है, तब तक चौकियों का कार्य पूर्ण कर लिया जाये।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपने मातहतों को मेला रामनगरिया में भेजकर मेले में बन रहीं चौकियों का निरीक्षण करवाया। साथ ही अन्य कमियां भी दुरुस्त करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कितनी चौकियां बन चुकी हैं और कितनी बननी अभी शेष है। जिस पर फतेहगढ़ एसएचओ, पुलिस पेशकार लक्ष्मी नारायण, मेला प्रभारी संजय राय, हेड कांस्टेबिल राहुल आदि ने मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही जल्द चौकियों का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बताते चलें कि मेला रामनगरिया का 13 जनवरी को उद्घाटन होना है। तब तक सभी अधिकारी कोई कोर कसर छोडऩा नहीं जा रहे हैं।