नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनकर राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
नवाबगंज थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर जनता की समस्याएं सुनीं। जिसमें थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने बताया की विभिन्न गांव से जमीनी विवाद के लगभग 21 मामले आए थे। जिसमें नौ मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों में राजस्व कर्मियों तथा पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, हल्का के दरोगा कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम, दरोगा गिरीश चंद्र, संतोष कुमार तथा राजस्व लेखपाल सचिन मिश्रा समेत सभी क्षेत्र के लेखपाल मौके पर मौजूद रहे।