नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। आगामी होली तथा रमजान उल मुबारक के मौके पर उपद्रव ना होने के संबंध में थाना अध्यक्ष ने उलेमाओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जाफर नगर में थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी तथा दरोगा अभिलाख सिंह आगामी 14 मार्च को होलिका दहन तथा मुस्लिम समुदाय द्वारा जुमा की नमाज एक साथ पढऩे पर थाना क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर की नूरी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज, नाजिम कादरी तथा हुसैनी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अकरम के साथ बैठक कर ग्रामीणों को भी बैठक में सम्मिलित कर त्योहारों के बारे में कोई उपद्रव ना होने पाए, इस बाबत कई जानकारियां लीं। इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी समुदाय से कोई भी अराजकता ना होने पाए। इसके लिए वह 14 मार्च को जुमा की नमाज के वक्त पुलिस बल गांव में लगा देंगे ताकि कोई अनहोनी ना हो सके। वहीं इस बाबत कई अन्य जानकारियीं लोगों से लीं। इस मौके पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, दरोगा अभिलेख सिंह, कांस्टेबिल सौरभ कुमार तथा नूरी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज नाजिम कादरी, हुसैनी मस्जिद के पेश इमाम का नाम अकरम राजा खान तथा ग्रामीण गुलजार खान, मोबीन खान, सादिक खाँ, साबिर खान, अंसार खान, शमशाद खान, फिरोज खान, राजू खान सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे।
आगामी होली व जुमे की नमाज को लेकर थानाध्यक्ष ने उलेमाओं के साथ की बैठक
