
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर हुई। बैठक में किसान अपनी-अपनी समस्यायें लेकर आये। जिनका समाधान कराया गया। क्षेत्रीय किसानों ने पहुंचकर बैठक में पदाधिकारियों को अपनी समस्यायें बतायी। ग्राम दहेलिया बहादुरपुर मार्ग पर स्थित कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी ने की। महिला जिलाध्यक्ष सुलक्षणा सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष बबलू दीक्षित, अमरीश शुक्ला, डा0 शिशुपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, हरिनाम सिंह, अजय कुमार शुक्ला, निर्मल सिंह, अनमोल सिंह, सर्वेश सिंह आदि मौजूद रहे।