Headlines

31 जनवरी को आनी थी बारात, नहीं था दहेज का सामान….

मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा ने दिया दहेज का सामान, परिवार के लोग खुश
बहराइच समृद्धि न्यूज
कस्बे के नील कोठी निवासी एक ग्रामीण की बेटी का मंगलवार को विवाह है। लेकिन दहेज का सामान नहीं था। गरीबी आड़े आ रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार ने मदद की गुहार लगाई। नानपारा मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा ने सारे सामान उपलब्ध करा दिए। जिससे अब बेटी के हाथ पीले हो सकेंगे। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा जागृति की ओर से गरीब परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग करने का पुनीत कार्य कन्या पक्ष के घर जाकर किया गया। नानपारा नगर के नील कोठी रेलवे डगरा क्रॉसिंग निवासी सोनू बंशकार जो नगर में छोटे-मोटे उत्सव में ढोल बजाकर तथा मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सोनू बंशकार की दो बेटियां हैं। एक बड़ी बेटी जिसकी शादी सोनू बंशकार ने जमुनहा बाजार के अखिलेश बंशकार के बेटे जय वंशकार के साथ तय की है। बारात 31 जनवरी को आनी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते शादी में बेटी को देने के लिए दहेज के सामान से लेकर बारातियों के खाने की व्यवस्था की चिंता उसे सता रही थी। इसकी जानकारी जैसे ही अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा जागृति की अध्यक्ष अनामिका टेकडीवाल को लगी। उन्होंने अपने समिति के सदस्यों से बात कर इस गरीब परिवार के कन्या के विवाह में दहेज के सामान से लेकर खाने के सामग्री में सहयोग करने का निर्णय लिया और अपनी समिति के सदस्यों के सहयोग से दहेज का सारा सामान समिति के सदस्य गुड़िया गोयल, राशि शाह, खुशबू शर्मा, नेहा पोद्दार के साथ दहेज का सामान साड़ी, कंबल, बेडशीट, बर्तन, कुकर ,प्रेस से लेकर गृहस्थी का सारा सामान एवं लड़के के कपड़े से लेकर बारातियों के खाने-पीने के सामग्री की व्यवस्था करा कर जैसे ही सोनू बंशकार के घर पहुंचे। पूरा परिवार शादी का सारा सामान देखकर अभिभूत हो गया। कृतज्ञ भरी आंखों से सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हुआ भगवान का धन्यवाद किया। बेटी के हाथ में संस्था के लोगों ने चांदी की बिछिया से लेकर पायल, साड़ी सहित श्रंगार के सामान को बेटी के हाथों में देते हुए सभी भावुक हो उठे। महिला जागृति शाखा की नेहा टेकडीवाल ,निधि पोद्दार ,सोनल टेकडीवाल, रितु सिंघानिया ,डिंपल मित्तल, क्षमा सिंघानिया, अनुजा टेकडीवाल, सीमा टेकडीवाल आदि महिलाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *