थानाध्यक्ष के आश्वासन पर परिजन माने शोहदों की पिटाई से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर दी थी जान
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। थानाध्यक्ष ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। थाना के कस्बा मोहल्ला लोहिया नगर निवासी पिंटू की 16 वर्षीय पुत्री नेहा ने शोहदों की मारपीट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए मिले शव को लेकर परिजन मोहल्ले के लोगों के सहयोग से थाने के सामने रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश राय ने पहुंचकर उत्तेजित लोगों को हड़काकर समझाया। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दी जाये। थानाध्यक्ष राजेश राय ने परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ करने की बात कही। तब जाकर परिजनों ने जाम खोला। परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गये।