Headlines

समारोहपूर्वक हुआ द्वितीय अन्तरवाहिनी पीएसी मध्य जोन भारोत्तोलन कलस्टर प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ

सेनानायक  प्राची सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया स्वागत, उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रथम पाइप बैण्ड की धुन पर मार्च-पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को प्रदान किया गया मान-प्रणाम

समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। 32वीं वाहिनी पीएसी के प्रांगण में गुरुवार को द्वितीय अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन भारोत्तोलन,कलस्टर (भारोत्तोलन,योगा एवं पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता-2025 का समारोहपूर्वक शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग किरीट राठोड़ रहे जिनके कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि के वाहिनी में आगमन पर आयोजन सचिव एवं सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी सुश्री प्राची सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया जिसके बाद 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के बैण्ड,जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रथम पाइप बैण्ड होने का गौरव प्राप्त है,की धुन पर मार्च-पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को मान-प्रणाम प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी मध्य जोन की 12वीं/11वीं/27वीं सीतापुर,10वीं बाराबंकी,30वीं गोण्डा,26वीं गोरखपुर,25वीं रायबरेली, 32वीं/35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ तथा एसडीआरएफ सहित कुल 10 टीमों के लगभग 169 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।स्वागत की कड़ी में आयोजन सचिव व सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी सुश्री प्राची सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।उद्घाटन समारोह के अवसर पर सह-आयोजन सचिव व उपसेनानायक 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ अरुण कुमार सिंह,उपसेनानायक प्रथम वाहिनी विशेष सुरक्षा बल लखनऊ वीरेंद्र कुमार,सहायक सेनानायक प्रथम वाहिनी विशेष सुरक्षा बल लखनऊ रजनीश कुमार यादव, सहायक सेनानायक प्रथम वाहिनी विशेष सुरक्षा बल लखनऊ नवीन कुमार नायक , शिविरपाल सुनील कुमार 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ,सूबेदार सैन्य सहायक संजय कुमार सिंह, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी/ सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।पहले दिन जो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई उनमें वेट लिफ्टिंग-55 किलोग्राम वर्ग की रही जिसमें प्रथम स्थान अवनीश कुमार-11वीं वाहिनी-65 किलोग्राम तथा द्वितीय स्थान पर शुभम वर्मा-10वीं वाहिनी
40 किलोग्राम ने प्राप्त किया जबकि वेट लिफ्टिंग 61 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान सुप्रीत कुमार-26वीं वाहिनी-70 किलोग्राम,द्वितीय स्थान अभिषेक साहू-27वीं वाहिनी-65 किलोग्राम तथा तृतीय स्थान विपिन कुमार-25वीं वाहिनी-60 किलोग्राम ने प्राप्त किया।इसी क्रम में वेट लिफ्टिंग 67 किलोग्राम वर्ग में
प्रथम स्थान मनीष चौधरी-32वीं वाहिनी-95 किलोग्राम,द्वितीय स्थान फैयाज खाँ-10वीं वाहिनी-90 किलोग्राम तथा तृतीय स्थान आलोक-25वी वाहिनी-80 किलोग्राम ने प्राप्त किया जबकि वेट लिफ्टिंग 73 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान मंजीत सिंह-32वीं वाहिनी-125 किलोग्राम,द्वितीय स्थान कुमार दीपक-26वी वाहिनी-90 किलोग्राम तथा तृतीय स्थान मिथुन कुमार-32 वी वाहिनी- 90 किलोग्राम ने प्राप्त किया।इसी तरह वेट लिफ्टिंग 81 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान अमित कुमार-26वीं वाहिनी- 110 किलोग्राम,द्वितीय स्थान राम कृष्ण सिंह-26वी वाहिनी-105 किलोग्राम तथा
तृतीय स्थान सौरभ यादव-27वी वाहिनी-100 किलोग्राम ने प्राप्त किया जबकि वेट लिफ्टिंग 89 किलोग्राम.वर्ग में प्रथम स्थान विशाल-26वी वाहिनी-125 किलोग्राम,द्वितीय स्थान बटी गौतम-32वी वाहिन-100 किलोग्राम तथा तृतीय स्थान राजन मिश्रा-25वी वाहिनी-95 किलोग्राम ने प्राप्त किया।वेट लिफ्टिंग 96 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान धनन्जय-32वी वाहिनी-85 किलोग्राम ने प्राप्त किया तथा वेट लिफ्टिंग 109 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान नंदन प्रसाद-32वी वाहिनी-40 किलोग्राम ने प्राप्त किया।बताया गया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 28 मार्च को प्रतियोगिता का शेष भाग 32वीं वाहिनी पीएसी टीपी नगर लखनऊ में प्रातः नौ बजे से प्रारम्भ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *