फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला गंगा समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विद्यालय में चलाये जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट, गंगा नदी एवं अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कराया गया। भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी छात्राओं को विस्तार रूप से अपनी गंगा मां एवं अन्य नदियों को बचाने के लिए जागरूक किया गया। निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट की प्रक्रिया को समझाते हुए दूषित जल को गंगा नदी में जाने से रोकने एवं दूषित जल को शुद्ध करने की प्रक्रिया को समझाया गया। एसटीपी के प्रभारी गौरव शुक्ला के द्वारा एसटीपी प्लांट का भ्रमण कराया गया। छात्राओं को गंगा नदी का भ्रमण भी कराया गया। जहां पर गंगा नदी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। पोस्टर व पम्लेट के माध्यम से छात्राओं को गंगा नदी के महत्व के बारे में समझाया गया। छात्राओं ने मिलकर गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारी नदियां हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। बिना नदियों के हमारा जीवन संभव नहीं है। धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से भी नदियों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान रहा है। नदियों के द्वारा कई लोगों को रोजगार उपलब्ध होते हैं, लोग अपनी आजीविका का विकास करते हैं। कार्यक्रम में सिंचाई विभाग, जल निगम विभाग आदि से अधिकारीगणों की उपस्थिति रही।