वार्षिक मेले के आयोजन में दिखी एम.आई.एस. के छात्रों की प्रतिभा

अमिताभ श्रीवास्तव।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। आपने अपनी जिंदगी में बहुत से मेले देखे होंगे लेकिन जो मजा बचपन स्कूल के मेले में मिला वो और कहीं न मिला होगा”। ऐसा ही एक मेला सोमवार को
शहर के देवकली स्थित एम.आई.एस.इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें बच्चों की मौज देखते ही बनी। वार्षिक भव्य मेले का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सलिल अग्रवाल तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता चौहान द्वारा किया गया।वार्षिक मेले के अथिति अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह रहे जिनका स्वागत विद्यालय के प्रबंधक श्री अग्रवाल व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चौहान द्वारा बुके एवं राम नामी शॉल भेंटकर किया गया। स्वागत के बाद दोनों अतिथियों ने प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण कर खेलों का आनंद लेते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।अतिथियों ने खेलों में भी रुचि दिखाई तथा उन्होंने कुछ खेलों का भी आनंद लिया।मेले के दौरान बच्चों के उत्साह से गदगद मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर श्री पटेल ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार बहुत जरूरी है जो यहां साफ दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय बच्चों की वह पाठशाला होती है जहां की सीख उन्हें जीवन भर याद रहती है। विद्यालय के व्यवस्थापन से यह लग रहा कि ऐसे वातावरण से बच्चों का चहुमुखी विकास होगा और उसके लिए विद्यालय प्रबंधन बधाई का पात्र है।विद्यालय में मेले में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था‌।इनमे हिट द डेमन,कैच द स्केल,मूवी का अनुमान,कार रेसिंग गेम,फाइंडिंग बॉल,कार्ड गेम,होल्ड द कप ऑन द हेड, फ्लाई द बलून,मेक टावर तथा ट्राई योर लक ब्लो द कैंडल के साथ और भी बहुत से गेम वार्षिक मेले की भव्यता को बढ़ा रहे थे। वार्षिक मेले में सभी स्टॉल अपने अपने अनुसार बहुत ही सुंदर ढंग से सजे हुए थे जिसका आनंद बच्चे खेलो को खेल के अपना आनंद एवं मनोबल बढ़ा रहे थे। बच्चे खेल का आनंद ले रहे थे जो खेल को जीतते वे बेहद खुश होते और अपना आकर्षक ईनाम पाकर खुशी से फूले नहीं समाते।इसी प्रकार बच्चो ने गेम को खेला कुछ ने ईनाम जीता तो वहीं कुछ बच्चो को निराशा हांथ लगी।मेले का आकर्षण फूड स्टॉल भी रहे जहां विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड तैयार किए जा रहे थे तथा विद्यालय के बच्चे तथा उनके साथ आए हुए उनके माता पिता या फिर उनके अभिभावक खाने का आनंद लेते हुए वार्षिक मेले की सराहना भी कर रहे थे।मेले को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का भी सहयोग रहा।विद्यालय के अध्यापक अनुपम पांडेय,पंकज तिवारी,विक्रम दुबे,राकेश कनौजिया,मीरा सिंह,बाबर शेख, राजीव पौंडवाल,अनिल यादव, कंचन गुप्ता,जागृति श्रीवास्तव योगेंद्र गुप्ता,और शिक्षा श्रीवास्तव आदि मेले को सफल बनाने में सम्मिलित रहे।मेले में आए लोगो ने विद्यालय तथा विद्यालय के अनुशासन की सराहना की।मेले में विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने में विद्यालय के ही वॉयलेंटर विद्यार्थी सुप्रिया श्रीवास्तव,आदित्य शुक्ला,आराध्या तिवारी,एंजेल सिंह,आयुषी कुमारी,धैर्य पांडेय, प्रियंका गुप्ता,दीपका,डिंपल और कशिश कनौजिया आदि ने अपना भरपूर प्रयास कर मेले को सफल और सार्थक बनाया।अंत में विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्या ने विद्यालय के सभी शिक्षकों और बच्चो का उत्साहवर्धन कर मेले को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *