वाहन स्वामी की सूचना पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी
हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा सेमरा कलां गांव निवासी राम कैलाश केसरवानी की घर के सामने खड़ी पिकअप वाहन को मनबढ़ शुक्रवार की रात उठा ले गए। जिस जगह से पिकअप वाहन को चोर ले गए उससे चंद कदम की दूरी पर पुलिस रात्रि ड्यूटी में तैनात रही। चोरों द्वारा पिकअप वाहन के ले जाने का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसमें रतेह चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी पिकअप वाहन तथा उसके पीछे से जा रहे बोलेरो वाहन पर टार्च जलाकर देख रहे हैं। पुलिस के सामने चोर पिकअप वाहन को लेकर भाग निकले लेकिन पुलिस को भनक तक नही लगी। स्थानीय दुकानदारों में चोरी की घटना को लेकर दहशत व्याप्त है।शनिवार सुबह वाहन स्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की।वाहन स्वामी राम कैलाश केसरवानी ने शनिवार सुबह अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे घर के सामने अपने पिकअप वाहन जिसका नंबर यूपी 63 टी 2776 को खड़ी किया था। शनिवार सुबह नींद खुली तो देखा कि घर के सामने खड़ी पिकअप वाहन गायब है। गायब पिकअप वाहन की काफी खोजबीन लेकिन कहीं पता नही चल सका। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पिकअप वाहन को बरामद करने की मांग की है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि रतेह चौराहा के पास से गायब हुई पिकअप वाहन के संबंध में घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। वाहन स्वामी की तहरीर पर पिकअप वाहन चोरी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।