टेंपों से पुत्र की फीस जमा करने जा रहा था पीडि़त
पुलिस ने तहरीर के आधार पर टेंपों चालक को लिया हिरासत में
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुत्र की फीस जमा करने टेंपों से जो युवक की टप्पेबाजों ने जेब काटकर पीडि़त के 15 हजार रुपये पार कर दिये। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने टेंपों चालक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार जनपद एटा थाना राजारामपुर के गांव नगला गनु निवासी सुबोध कुमार पुत्र रणवीर सिंह जो शमशाबाद रेलवे स्टेशन से उतरकर टेंपों द्वारा कस्बा नवाबगंज में अपने एक रिश्तेदार के यहां आकर पुत्र की आईटीआई की फीस जमा करने फर्रुखाबाद जाने के लिए नवाबगंज जा रहे थे। पीडि़त जैसे ही टेंपों में बैठा तो उसके साथ एक व्यक्ति और भी बैठ गया। थोड़ा आगे चलकर दूसरा व्यक्ति भी बैठ गया। जैसे ही टेंपो चला वैसे ही युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगा तथा टेंपो रोकने के लिए आवाज लगायी। चाकल ने टेंपों रोक दिया, तभी दोनों युवक टेंपों से नीचे उतरे और पीछे चल रही अपाचे बाइक पर बैठकर फरार हो गये। पीडि़त ने पैंट की तरफ देखा तो जेब कटी थी। उसने हाथ डाला तो उसके १५ हजार रुपये गायब थे। घटना की सूचना एक रिश्तेदार इंटर कालेज के प्रिंसिपल को दी। पीडि़त ने अपने रिश्तेदार के साथ थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने टेंपों चालक को हिरासत में ले लिया। दरोगा प्रमोद यादव ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।