कंपिल, समृद्धि न्यूज। नायब तहसीलदार से अभद्रता कर भाग रहे मिट्टी खनन माफिया का एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें किसी के हताहत होने सूचना नहीं मिली। पुलिस मौके पर जाकर दोनो ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर थाने ले आई। थाना क्षेत्र के गांव सुलतानपुर पलनापुर के समीप खेतों से मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार सनी कनौजिया ने छापेमारी की। जिसमें अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली मिले। नायब तहसीलदार ने खनन रुकवा कर खनन माफियाओं से ट्रैक्टर थाने ले चलने को कहा। इस पर बिफरे खनन माफियाओं ने नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता कर ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। इस प्रयास में एक ट्रैक्टर ट्राली कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गया। यह देख खनन माफियाओं के हाथ पांव फूल गए। वह ट्रैक्टर दोनों ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गए। नायब तहसीलदार ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दारोगा कल्पेश चौधरी व रवि सोलंकी ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नायब तहसीलदार सनी कनौजिया ने बताया खनन की सूचना पर छापेमारी की थी। खनन कर रहे लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया। जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।