सम्मानित की गई अविवि की कुलपति,राज्यपाल ने दिया प्रशस्ति पत्र

25 लाख 93 हजार 275 योग शपथ के साथ बना गिनीज बुक ऑफ आफ वर्ल्ड रिकार्ड।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आनलाइन योग शपथ में गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए 12 राज्य विश्वविद्यालय के साथ डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। शुक्रवार को अपराह्न राजभवन में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से एक लाख तेईस हजार छह सौ सरसठ योग शपथ दिलाने के लिए कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।उन्होंने बताया कि 12 से 18 जून तक आनलाइन योग शपथ ग्रहण कराने में 34 राज्य विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया था जिनमें 12 विश्वविद्यालयों ने एक लाख से अधिक शपथ दिलाने वाले विश्वविद्यालयों को सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया। 25 लाख 93 हजार 275 के योग शपथ के साथ गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड में उत्तर प्रदेश पहला प्रदेश बना।राज्यपाल ने बताया कि समाज की बेहतरी के लिए सभी विश्वविद्यालय योग को अपनाये और आने वाली पीढ़ी को योग के प्रति जागरूक करें।विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. गोयल ने बताया कि राज्यपाल की दूरदर्शिता के हम सभी कायल है।उनके प्रयास शिक्षा जगत की बेहतरी व भारत की अनमोल धरोहर योग को जन-जन तक पहॅुचाने के लिए आनलाइन योग शपथ में विश्व कीर्तिमान बना।उन्होंने बताया कि इस आनलाइन योग शपथ में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक,कर्मचारी,छात्र और छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।इसके अतिरिक्त सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो, अधीनस्थ कर्मचारियों व आम जनमानस के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने आनलाइन योग शपथ को आमजन तक पहॅुचाया।इस सम्मान समारोह में 12 विश्वविद्यालयों कुलपति, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डाॅ. सुधीर एम बोबडे,राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डाॅ. पंकज एल जानी,विश्वविद्यालय के योग नोडल समन्वयक प्रो. संत शरण मिश्र,परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी व रवि मालवीय सहित अन्य विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलसचिव डाॅ. अंजनी कुमार मिश्र,वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल,उपकुलसचिव डाॅ. रीमा श्रीवास्तव,दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील सहित सभी संकायाध्यक्षों,विभागाध्यक्षों, निदेशकों,समन्वयकों,शिक्षकों व कर्मचारियों ने कुलपति को बधाई दी है।

अमिताभ श्रीवास्तव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *