फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते 15 दिन पूर्व घर से माल जेवर सहित नगदी के साथ फरार हुई महिला व उसके प्रेमी के मामले में पुलिस कार्यवाही करने की बजाय पीडि़त पति का ही उत्पीडऩ कर रही है। न्याय पाने के लिए पीडि़त ने फिर एक बार पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगायी।
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना सूरज कुशवाहा पुत्र जयसिंह ने एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि १ दिसम्बर करे अभिषेक मेरी पत्नी रोहिणी को बहला फुसला कर भगा ले गया। इस दौरान घर में रखी एक लाख की नगदी व कीमती सोने-चांदी के आभूषण भी दोनों निकाल ले गये। जब जानकारी हई तो मैं अभिषेक के घर पर जानकारी की तो वहां पर कोई नहीं मिला। पीडि़त का आरोप है कि अभिषेक हो सकता है कि मेरी पत्नी की हत्या कर देे। इस संदर्भ में जब मैंने कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने कहा कि यह फेंक दो फाडक़र मैं बताऊं वैसे लिखो। ४ दिसम्बर को पुलिस ने आरोपी अभिषेक के पिता राधेश्याम व बच्चू और अरुण को थाने में बैठा लिया और शाम को छोड़ दिया। इस दौरान आरोपी के परिजन रात में ही घर का सारा सामान निकालकर फरार हो गये। जब इसकी जानकारी मैंने व मेरे भाई कन्हैया लाल ने पुलिस को दी तो आग बबूला हो गये और मारपीट करने लगे और कहा कि जब तक तूं तहरीर नहीं बदलेगा तेरी शिकायत नहीं सुनी जायेगी। पीडि़त ने पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का भी आरोप लगाया है। पीडि़त इससे पहले भी एसपी से शिकायत कर चुका है, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है।