प्यार की हुई जीत, वैवाहिक बंधन में बंधे प्रेमी प्रेमिका

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। एक बार फिर प्यार की जीत हुई और मां बाप को झुकना ही पड़ा। जानकारी के अनुसार सुरभि पुत्री अवधेश निवासी बिल्सड़ पुवाया थाना राजा का रामपुर जनपद एटा और आशीष पुत्र अवधेश निवासी ग्राम रसीदपुर पोस्ट बरखेड़ा थाना कम्पिल का आपस में प्रेम प्रसंग पिछले लगभग 1 वर्ष से चल रहा था। दोनों की फोन पर बातचीत होती थी। पिछले कुछ दिनों पूर्व लडक़ी के घरवालों को इस बात की जानकारी हुई। लडक़ी के घरवालों ने लडक़ी से आपत्ति जताई कि वह आशीष से फोन पर बात ना करें और मारापीटा। लडक़ी के शैक्षिक कागजात हाईस्कूल, इंटर एवं ग्रेजुएट के कागज परिजनों द्वारा जला दिए गए। लडक़ी ने इसकी शिकायत 1090 महिला हेल्पलाइन पर की। जिस राजा का रामपुर पुलिस एक्शन में आई और परिजनों को समझाया। जिससे लडक़ी के परिजन लडक़ी को लेकर 30 जनवरी को लडक़े के घर पर आए। जहां पर लडक़े के मां-बाप और लडक़ा दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। परिजनों ने लडक़ी को लडक़े के घर के बाहर छोड़ दिया। फोन पर लडक़े ने अपने ताऊ को फोन करके लडक़ी को अपने घर पर ले जाने को कहा और वह दिल्ली से घर आया। इसके बाद लडक़े के परिजन लडक़ी को लेकर थाना कंपिल पहुंचे। थाना प्रभारी एवं परिजन द्वारा शादी की बात कही गयी। इसके बाद 31 जनवरी को ग्राम रसीदपुर में आशीष और सुरभि की शादी बड़ी ही धूमधाम से लडक़े के परिजनों ने कराई। इसमें लडक़ी के घर से कोई नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *