मारपीट कर पुलिस को सौंपा
कम्पिल, समृद्धि न्यूज। चोरी करने के लिए घर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। ग्रामीणों ने मारपीट करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीती रात दो युवक दीवार फांदकर चोरी करने के लिए गांव होतेपुर निवासी महिपाल के घर में घुस गए। महिपाल स्वजनों के साथ छत पर सो रहे थे। खटपट की आवाज सुन स्वजन जाग गए। स्वजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण इक_ा हो गए। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया। ग्रामीणों ने युवक के साथ लाठी-डंडो से जमकर मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक युवक मौका पाकर घर के पीछे खेतों में खड़ी मक्के की फसल में भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को थाने ले आयी। घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में युवक ने स्वयं को पड़ोस के एक गांव का निवासी बताया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।