निरीक्षण में गंदी मिली शौचालय की दीवारें,सफाई व्यवस्था भी मिली खराब।

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन तथा जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में गुरुवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शैलेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में कुल 112 किशोर संवासित मिले जिसमें अयोध्या जिले से 32, अम्बेडकरनगर से 27,बाराबंकी से 26,सुल्तानपुर से 15 और अमेठी से 12 किशोर संवासित थे जिसमें से 05 किशोर तारीख पेशी पर गये थे।इस बीच सचिव द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में संस्था के शौचालय की दीवारें काफी गन्दी पायी गयी तथा साफ व सफाई की व्यवस्था काफी खराब पायी गयी।प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि कूड़े आदि की समस्या का निवारण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।सचिव द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में सभी किशोरों के कमरें के पंखे एवं कूलर आदि ठीक कराये जाने हेतु प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया गया।साथ ही दिन प्रतिदिन संस्था में किशोर के सर्वांगीण विकास हेतु चलाये जा रहे गतिविधियाँ कार्यक्रम (योगा, ध्यान,खेल,प्रतियोगिता,पेंन्टिंग व नाटक आदि) पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।शिविर के दौरान संस्था के खान-पान का जायजा लिया गया।इस दौरान सहायक अधीक्षक को संस्था के लिए रसोईया की व्यवस्था अपनी देख-रेख में कराये जाने का निर्देश दिया गया।सचिव श्री यादव द्वारा बताया गया कि शिविर का उद्देश्य विधि के विरोध में अपचारी किशोंरों को मैत्रीपूर्ण सेवाऐं एंव उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवाओं से संबन्धित जानकारी प्रदान करना है,जिससे उनमें अपने अधिकारों के विषय में जानकारी प्राप्त हो और वे इसका सही ढंग से इस्तेमाल कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें और मुख्य धारा से जुड़ने के पश्चात देश के सम्मानित नागरिक बन कर देश की प्रगति एंव विकास में सहायक सिद्ध हों।उनके द्वारा किशोर अपचारियों को उनके अधिकारों से सम्बन्धित विधिक जानकारी प्रदान की गयी।उन्होने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी वर्ग के लोगों को निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है जिससे वे न्याय पाने से वंचित न रह जायें।इसी क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि विधि से संघर्ष कर रहे अपचारी किशोरों को उनके आवेदन करने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे उनका कानूनी रूप से प्रतिनिधित्व हो सके।किसी अपचारी किशोर ने अधिवक्ता की मांग नहीं की और उन्होंनें बताया कि उनकी तरफ से पैरवी करने के लिए अधिवक्ता नियुक्त है।इस दौरान सहायक अधीक्षक नमन गुप्ता के आकस्मिक अवकाश पर होने की सूचना मिली जबकि शेष कर्मचारी,शिक्षिका श्रीमती रेनू पाण्डेय तथा अपचारी किशोर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *