नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। एक साल से बन रही गांव में पानी की टंकी के चौकीदार को कमरे में बंद कर इनवर्टर बैटरी चोरी कर चोर फरार हो गये। चौकीदार के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर कुंडी खोली और चौकीदार को बाहर निकाल। घटना की सूचना ११२ नंबर पर पुलिस को दी गयी।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सितवनपुर पिथू निवासी संदीप पुत्र हीरा सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके गांव में एक पानी की टंकी का नव निर्माण हो रहा है। जिसमें एक वर्ष से वह चौकीदार के पद पर कार्यरत है। बीती रात वह टंकी के परिसर में बने कमरे में सो रहा था, तभी रात में उसके ही गांव के दीपू पुत्र बलवीर सिंह अपने साथियों के साथ आया और परिसर में रखा इनवर्टर बैटरी आदि चोरी कर लिया। जब खटपट की आवाज सुनी तो वह जागा। तब तक पीडि़त के बताए अनुसार उन लोगों ने उसके कमरे की कुंडी लगा दी और उसको बंद कर चले गए। वह कमरे के जंगले से उनको देखता रहा। चोरों के चले जाने के बाद उसने डायल 112 को सूचना दी, लेकिन तब तक आसपास के लोग पहुंच गये और कुंडी खोलकर चौकीदार को बाहर निकाला। तब पीडि़त थाने पहुंचा और आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी। थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने की बात कही।
चौकीदार को कमरे में बंद कर इनवर्टर बैटरी चोरी कर ले गांव के दबंग
![](https://www.samriddhisamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/images-3.jpg)