पुलिस ने आलाकत्ल सहित आरोपी को दबोचा, भेजा जेल
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। तीन हजार रुपये की उधारी के चक्कर में जल निगम के चौकीदार की ईंट से कुचलकर हत्या की गई थी। पुलिस ने आलाकत्ल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टी खुर्द स्थित जल निगम की निर्माणाधीन पानी की टंकी में ५८ वर्षीय वेदराम निवासी हरदोई चौकीदारी की नौकरी करता था। वह लगभग २० वर्षों से रह रहा था। 7 जून की रात उसकी हत्या कर दी गई थी। सिर पर चोंट के निशान थे। मृतक के भाई जवाहरलाल पुत्र दलीप कुमार लोधी निवासी भुलभुलागंज थाना पचदेवरा जनपद हरदोई ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच शुरु कर दी थी। कोतवाली मोहम्मदाबाद प्रभारी मनोज कुमार भाटी ने अपनी टीम के साथ आरोपी दीपक उर्फ पाल साहब पुत्र राम नरेश पाल निवासी पट्टी खुर्द को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की निशानदेही से पुलिस को हत्या में प्रयोग की गई ईंट व टी-शर्ट बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक ने बताया कि मृतक के रूपये उसके ऊपर 3 हजार थे। वह सभी के सामने पैसे मांगकर जलील करता था। मुझे यह भी रंजिश होने लगी थी कि बाहर जिले का व्यक्ति गांव में आकर नौकरी कर रहा है। मैं उसकी जगह नौकरी करना चाहता था। मुझे रुपये भी न देने पड़े और उसकी जगह नौकरी मिल जाये। इसी बात को लेकर मैंने उसी दिन बहुत गांजा व शराब पी और मृतक वेदराम को भी गांजा व शराब पिलायी। जिससे वेदराम नशे में हो गया। रात्रि के १० से ११ बजे के बीच मैंने सुनसान व अकेली जगह देखकर वहीं पड़ी एक ईंट से टंकी की बनी गुमटी के बरामदे उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।