कागजों में हो गया नटवारा व दलेलगंज में नाला खुदाई व सफाई का कार्य

मनरेगा योजना में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, नहीं सुन रहे अधिकारी
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम नटवारा में देखने को मिल रहा कि नटवारा पुलिया से धर्म चौराहे तक नाला खुदाई व सफाई का कार्य दर्शाया जा रहा है। जिसमें चार मस्टर रोल दर्शाकर 33 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हुए दर्शाये जा रहे हैं, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल उलट है और मौके पर कोई भी कार्य नजर नहीं आ रहा है। वहीं ग्राम पंचायत नटवारा के ग्रामीणों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया है कि उन्हें ऐसे किसी काम की कोई जानकारी नहीं है न ही उन्होंने किसी मजदूर को आज तक कार्य करते हुए देखा है।

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान राम लड़ैते व रोजगार सेवक रीना देवी द्वारा मनरेगा योजना में लाखों का घोटाला किया गया है। जिसकी शिकायत हम सभी लोग ग्राम उच्च अधिकारियों से करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत दलेलगंज में भी प्रधान अनमोल द्वारा 6 फरवरी से हरियादव के खेत से श्रीपाल के खेत तक नाला खुदाई व सफाई का कार्य होना दर्शाया जा रहा है। जिसमें ग्राम प्रधान अनमोल द्वारा चार मस्टर रोल दर्शाकर 40 मनरेगा मजदूर कार्य करते हुए कागजों में ही प्रतिदिन नजर आ रहे हैं, जबकि धरातल पर कोई भी मजदूर कार्य करते हुए नजर नहीं आ रहा है। जब इस कार्य के संबंध में ग्रामीण मुद्दों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा यह जानकारी दी जा रही है। उन्होंने आज तक किसी भी मजदूर को कार्य करते हुए नहीं देखा है और ना ही कोई कार्य किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कभी कभार एक दो लोग आते हैं और फोटो खींचकर चले जाते हैं।

ग्राम पंचायत नटवारा व दलेलगंज में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है जो हकीकत को दरकिनार कर कागजों तक सीमित कर दिया गया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब मौके पर पहुंचकर देखा गया, तो यहां दोनों ग्राम पंचायतों में नाला खुदाई व सफाई के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसमें प्रधान से लेकर रोजगार सेवक तक संलिप्त नजर आ रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया विकास कार्यों के नाम पर या फिर यंू कहें लगभग अधिकांश कार्य सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। ग्रामीणों के अनुसार जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर हैं। ग्रामीणों का कहना था अगर प्रशासन द्वारा गहनता से जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचारियों की सारी सच्चाई सामने आ सकती है। वहीं जब इस संबंध में एपीओ कुलदीप यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह ट्रेनिंग में आए हुए हैं। ट्रेनिंग से लौटने के बाद कार्यवाही करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *