एक्सटर्नल असिस्टमेंट टीम लखनऊ के औचक निरीक्षण में पीएससी अमृतपुर के कार्यों की हुई सराहना…..

अमृतपुर समद्धि न्यूज़्। पिछले 2 वर्षों से पीएससी अमृतपुर कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत चयनित है। गत वर्ष पीएससी अमृतपुर को जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। इस वर्ष भी पीएससी अमृतपुर का औचक निरीक्षण एक्सटर्नल असिस्टमेंट टीम कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत किया गया। निरीक्षण टीम में डॉ. दिलीप कुमार वर्मा जिला सलाहकार कानपुर देहात, विनोद भास्कर मंडली प्रोग्राम सहायक कानपुर मंडल साथ मे टीम के सहयोग हेतु डॉ. फिरोज अहमद क्वालिटी मैनेजर महिला चिकित्सालय फर्रुखाबाद द्वारा आज दिनांक 1 फरवरी 2023 को स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया अधिकारियों ने अस्पताल में साफ सफाई मरीजों की दवाई व अभिलेखों के रखरखाव की जांच की साथ ही मौजूद स्टाफ का इंटरव्यू भी लिया।इसके बाद सयुंक्त टीम ने प्रसव कक्ष की जांच की जिसमे ए एन एम पावनी यादव का कार्य कुशलता पूर्वक पाया गया। प्रसव कक्ष परिसर में स्वच्छता को देखकर निरीक्षण टीम काफी प्रभावित दिखी। टीम ने बताया कि डॉ गौरव वर्मा और एएनएम पावनी यादव के सयुंक्त प्रयाशों से पीएससी अमृतपुर जिले में उच्च स्थान पर बनी हुई है आज के निरीक्षण में भी अस्पताल की साफ- सफाई,दवाई,व सभी अभिलेख ठीक प्रकार पाए गए है। जांच टीम ने समस्त स्टाफ के कार्यों की सराहना की। पीएससी अमृतपुर का इससे पहले भी सीएमओ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें सीएमओ ने ए एन एम पावनी यादव के कार्य की प्रशंसा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *