प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी की एक माह पूर्व हो चुकी थी मौत
उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया l जिसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्किय केंद्र में भर्ती कराया गया l जहां डॉक्टर ने युवक की नाजुक हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया था l बताया जाता है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई l चर्चा है कि युवक और किशोरी के बीच प्रेमप्रसंग चल रहा था l युवक किशोरी को भगा ले गया था l जिसकी रिपोर्ट पिता द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी l एक माह पूर्व किशोरी बयान देने गई थी l वहीं उसकी हालत बिगड़ गई थी l किशोरी को पहले जिला अस्पताल फिर कानपुर हैल्ट में भर्ती कराया गया था l जहां उसकी मौत हो गई थी l युवक की मौत से इस प्रेम कहानी का आज दुःखद अंत हो गया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कस्बा टोला निवासी अनूप उर्फ सोनू पुत्र छत्रपाल और अन्य मोहल्ले की एक 16 वर्षीय किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसके चलते दोनों बीते 5 दिसंबर को अपने – अपने घरों से भाग निकले और बीते 10 जनवरी को दोनों ने एक साथ- जीने-मरने की कसमें खाते हुए आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। इधर किशोरी के पिता ने अपनी बेटी के नाबालिग होने के चलते युवक अनूप के खिलाफ बीते 15 दिसंबर को कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। युवक द्वारा रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इसी याचिका पर जारी आदेश के तहत पुलिस ने बीते 1 मार्च को किशोरी का जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल कराया था और कलमबंद बयान के लिए अदालत लेकर पहुंची थी। जहां अचानक किशोरी की हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल से किशोरी को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया था l जहां इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई थी। किशोरी की पिता ने 2 मार्च को युवक अनूप और उसके मां-बाप तथा बहन के खिलाफ बेटी को जहर देकर हत्या कर देने का आरोप लगाया था। चौकी पुलिस अनूप ऊर्फ सोनू का वारंट जारी होने के कारण उसके घर कई बार गई l सुबह जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वह छिपते हुए भाग निकला l पुलिस ने उसके पिता को पकड़ कर चौकी लेकर चली गई l शाम पिता छत्रपाल को पुलिस ने यह कहकर छोड़ दिया कि सोनू को तलाश कर लाओ l वह तलाश करता रहा और सोनू का मोबाइल स्विच आफ आता रहा l तब छत्रपाल चिंता बढ़ गई l वह रात में इधर उधर तलाश करते हुए लगभग साढ़े तीन बजे अपनी पत्नी रामप्यारी के साथ बाईपास पर पहुंचा तो वहां सड़क किनारे बेहोशी की हालत में सोनू पड़ा मिला l उसे परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर भोर पहर पहुँचे l जहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया l जहां जिला अस्पताल में सोनू की मौत हो गई l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l वहीं नगर में चर्चा है कि मंगलवार को देर रात प्रेमी अनूप उर्फ सोनू 22 वर्ष ने जहर खा लिया था। जिससे उसकी मौत हुई है l मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था एक इकलौती बहन है l