फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सर्दी बढऩे के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है। दो ुदुकानों में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। दुकानदारों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात चोरों ने सागर की किराने की दुकान है। बीती रात चोरों ने नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया, मगर चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। जब सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा, तो छत कुछ कटी दिखायी पड़ी। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौजूद जांच पड़ताल की। दुकानदार का कहना था कि गनीमत रही कि चोर छत को पूरी तरह से काट नहीं पाये। वहीं दूसरी घटना में इटावा हैंडलूम जो पदम सिंह का है। वह सागर की दुकान के पास में ही स्थित है। इसकी दूसरी मंजिल पर गोदाम का शटर उचकाकर चोरी का प्रयास किया गया। फिलहाल दुकानदार किसी भी सामान जाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। चोरी के प्रयास की घटनाओं से दुकानदारों में दहशत का माहौल देखा गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।